जयपुर। भारत के अग्रणी मिठाई एवं नमकीन निर्माता बीकानेर फूड्स प्रा. लिमिटेड ने संसार चंद रोड स्थित आनंद भवन में अपना दूसरा स्वीट शॉप-कम- रेस्टोरेंट आउटलेट खोला है। भारत और नेपाल, यूएई, अमेरिका, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में इसके 100 से ज्यादा आउटलेट हैं। इस आउटलेट में उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और कॉन्टिनेंटल कुजीन के साथ ही दुनियाभर में मशहूर चाट, नमकीन जैसे 200 से ज्यादा तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। डायरेक्टर अशोक अग्रवाल ने जयपुर में स्वीट शॉप-कम-रेस्टोरेंट खुलने पर खुशी जाहिर की। जीएम मार्केटिंग संगीता गोयल ने बताया कि बीकानेरवाला अपने ब्रांड ‘बीकानो’ के तहत पैक्ड स्नैक्स और नमकीन भी बनाता है। बीकानेरवाला के सभी उत्पाद bikanervala.com पर ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं।