जयपुर। श्री शक्ति पीठ, जामडोली की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष पूज्या दीदी साध्वी समदर्शी जी के नेतृत्व में सरहद पर तैनात जवानों को राखियां बांधी जाती है, लेकिन इस बार कोविड—19 की वजह से वार्षिक ‘राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा-2020’ सीमा तक नहीं जा सकी। श्री शक्ति पीठ, जामडोली की सचिव प्रियंका परमानंद ने बताया कि इस बार जवानों को डाक के जरिए राखियां भेजकर उनके प्रति कतृज्ञता जाहिर की गई है। संस्था के भामाशाहों के सहयोग से एकत्रित की गई करीब 25 हजार राखियां भारतीय सेना, बीएसएफ, आईटीबीपी व सीआरपीएफ के जवानों को पोस्ट की गई। ये राखियां विशेष रूप से भारत-पाक सीमा व भारत-चीन सीमा की चौकियों सहित अन्य मुख्यालयों, सैक्टर मुख्यालयों व फ्रंटियर पर डाक से भेजी गई। इसी क्रम में श्री शक्ति पीठ ने कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ जयपुर महानगर के पुलिस दल, चिकित्सीय दल एवं सफाई कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया।