जयपुर। राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी में गुरुवार को राजस्थान राज्य महिला नीति-2021 एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘वाहन चलाने संबंधी नियम तथा लाइसेन्स आवेदन प्रक्रिया’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में संजय भल्ला, परामर्शदाता (RTO) एवं उपाध्यक्ष परिवहन सेवा सलाहकार संघ, जयपुर को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया ने मुख्य वक्ता का परिचय देते हुये उनका महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। डॉ. सुमन भाटिया ने वर्तमान समय में बढ़ते यातायात भार को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षित रूप से वाहन चलाने हेतु यातायात नियमों की पालना पर बल दिया और व्यक्तिगत एवं वाहनों का बीमा कराने के संबंध में जागरूक किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संजय भल्ला ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को लर्निंग लाइसेंस तथा स्थायी लाइसेंस बनाने के लिए की जाने वाली आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया तथा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात नियम संबधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बी. ए. भाग द्वितीय के विद्यार्थी भास्कर टेलर ने किया। कार्यक्रम के अन्त में बी. ए. भाग द्वितीय की छात्रा शबाना बानो ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में ललिता शर्मा, नीतू यादव, डॉ. अजीत सिंह चौधरी, संगीता कुमारी और NSS कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार चूलेट, महेश मीना और छुट्टन लाल मीणा की सक्रिय भागीदारी रही।