जयपुर। रामजन्मभूमि अयोध्या के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में भारती शिल्पकला प्रा. लि. द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा जो अयोध्या में स्थापित की जाएगी, उसके आगे दीपक जलाकर भगवे ध्वज फहराये गए व रामधुनी कर प्रसाद वितरण किया गया।
समारोह में कई राम भक्तों में भाग लिया। मूर्तिकार महावीर भारती ने बताया कि महाराणा प्रताप की 12 फ़ीट की इस प्रतिमा को बनाने में 15 लोगों की टीम में 7 महीनों तक निरंतर काम किया है। इस प्रतिमा की खास बात यह है कि इसको महाराणा के असली शारीरिक ढांचे को ध्यान में रखकर बनाया गया है। तो 7 फ़ीट 5 इंच का सुड़ौल पुरुष जब घोड़े पर बैठेगा तो उसका क्या कद होगा, इस बात को दर्शाने वाली यह प्रताप की प्रथम मूर्ति है। यह मूर्ति अगले सप्ताह अयोध्या भेजी जाएगी। उससे पहले तक आम जनता भारती शिल्पकला जाकर इसे देख सकती है। महावीर भारती ने अब्दुल कलाम, गांधी, चंद्र शेखर आज़ाद से लेकर तेज़ी बच्चन, मोहम्मद रफ़ी तथा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जैसी कई हस्तियों की मूर्तियां बनायी है।