जयपुर। राजस्थान में पहली बार बॉक्सिंग की नेशनल चैम्पियनशिप के-1 प्रोफेशनल और एमेच्योर फाइट का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया गया। आयोजक राजस्थान के-1 एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील जैन तथा जनरल सेक्रेटरी राकेश कुमार ने बताया कि चैम्पियनशिप में 15 राज्यों के 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
राजस्थान ने के-1 प्रोफेशनल किक बॉक्सिंग में 2 टाइटल बेल्ट जीते। एक नरेश कुमार बुनकर और एक निर्मल चौधरी ने जीता। वहीं एमेच्योर फाइट में 12 गोल्ड 8 सिल्वर 4 ब्रोंज मेडल जीते। वहीं तमिलनाडु ने तीन गोल्ड 2 सिल्वर, मध्यप्रदेश ने दो गोल्ड एक सिल्वर एक ब्रोंज, कर्नाटक ने 5 गोल्ड 2 सिल्वर एक ब्रोंज, केरल ने दो गोल्ड एक सिल्वर एक ब्रोंज, सिक्किम ने दो गोल्ड एक सिल्वर 1 टाइटल बेल्ट, वेस्ट बंगाल ने दो गोल्ड 2 सिल्वर, हरियाणा ने 3 सिल्वर, महाराष्ट्र ने 4 गोल्ड एक सिल्वर एक ब्रोंज व 3 टाइटल बेल्ट जीते। के-1 प्रो बॉक्सिंग में राजस्थान के विजेंद्र कुमार, लोकेश चौधरी, राहुल प्रजापति, अंजली जोशी, विजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह और अमन सैनी ने जीत हासिल की।