जयपुर। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पब्लिक सैक्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि किरन सोनी गुप्ता (आईएएस), महानिदेशक, जवाहर कला केंद्र, जयपुर, जे.एस. बलहारा, विमानपत्तन निदेशक, जयपुर हवाईअड्डा, ज्ञान बतरा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), भाविप्रा, निगमित मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा किया गया। इस अवसर पर रमेश सचदेवा, सलाहकार ऑल इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड तथा राजस्थान बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मनोज दासोत, विभिन्न सरकारी महकमों के प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और इस मंच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ने आज के दौर के मानसिक दबाव वाली जीवन शैली में खेलों की आवश्यकता पर जोर देते हुए खेलों में रुचि बढ़ाने एवं सरकारी उपक्रमों को खेलों को बढ़ावा देने का आग्रह किया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर राजस्थानी कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाडिय़ों ने राजस्थानी संस्कृति के विभिन्न रंगों से ओतप्रोत लोकनृत्यों में ताल से ताल मिलाते हुए भाग लिया। इस प्रतियोगता में अखिल भारतीय सार्वजनिक उपक्रमों की पुरुष एवं महिला वर्ग की 13 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमें एकल, युगल एवं मिश्रित मुकाबलों में भाग लेंगी। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण कुछ भारतीय टीम के खिलाड़ी आकर्षी कश्यप, श्रेयांशी परदेशी, करिश्मा वादकर, उत्कर्ष अरोड़ा रहेंगे।
आज खेले गए मुकाबलों में एयर इंडिया ने ईएसआईसी को कड़े संघर्ष में 3-2 से परास्त किया। वहीं टीम चैम्पियनशिप में कोल इंडिया ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 3-2 से, भेल ने केन्द्रीय भंडारण निगम को सीधे 3-0 से परास्त किया। वहीं मेजबान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को आसानी से 3-0 से परास्त किया। वहीं महिला वर्ग में कोल इंडिया ने बैंक ऑफ बड़ौदा को तथा एयर इंडिया ने केंद्रीय भंडारण निगम को, एलआईसी ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को परास्त कर अगले राउंड में प्रवेश किया।