जयपुर। चाहे आपको अपना आशियाना बनाने के लिए सही ऋण योजना तैयार करनी हो या इंश्योरेंस को समझने के लिए काम की सलाह लेनी हो, आपके जीवन को बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग से संतुलित करने के लिए जयपुर में पहला फाइनेंस फेस्ट ‘द फाइनेंस फेस्ट’ आगामी 13, 14 और 15 मार्च को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है। इस फेस्ट में फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी सभी सर्विसेज एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी और आप अपनी किसी भी तरह की फाइनेंस संबंधित जरूरत को पूरा कर सकेंगे। द फाइनेंस फेस्ट के आयोजक डायल मी नाउ ऑनलाइन प्रा. लि. के निदेशक मोनू जैन ने बताया कि फेस्ट में देशभर से फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी 100 से अधिक कंपनियां और एक्सपर्ट्स भाग लेंगे। प्रत्येक दिन नामी फाइनेंस एक्सपर्ट्स शामिल होंगे व अपने एक्सपटीज शेयर करेंगे। फेस्ट में म्यूचुअल फंड्स, बैंक, शेयर एंड स्टॉक्स, प्रोफेशनल्स, लोन्स, इंश्योरेंस आदि से जुड़े एक्सपर्ट्स शिरकत करेंगे जो आपके जीवन से जुड़े हर फाइनेंस के पहलुओं में सुधार कैसे करें बताएंगे।
आयोजक मोनू जैन ने बताया कि फाइनेंस सेक्टर में कई कंपनियां काम कर रही हैं और उन तक सभी की पहुंच को आसान करने के लिए ‘द फाइनेंस फेस्ट ‘ का आयोजन किया जा रहा है। यहां से लोग सीधे अपनी जरूरत के अनुसार कंपनियां और एक्सपर्ट्स के पास सीधे पहुंचकर फाइनेंस से जुड़ी अपनी शंकाओं को दूर कर सकते है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना या बजट में बने नए नियम व शर्तों को समझकर किस तरह बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग की जा सकती है, जिससे लोगों को ज्यादे से ज्यादा फायदा मिल सके। ‘द फाइनेंस फेस्ट’ से उम्मीद जताई जा रही है कि देशभर से 10 हजार से अधिक लोग इस फेस्ट में भाग लेंगे।