जयपुर। सी स्कीम स्थित महावीर कॉलेज ऑफ कॉमर्स में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह आशीर्वचन का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव की थीम ‘सपने’ थी, जिस पर विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस शांति कुमार जैन ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर वर्षभर की एकेडमिक, नान एकेडमिक वर्ग के अंतर्गत कॉलेज टापर, रेगुलर स्टूडेंट, आउट स्टेंडिंग परफार्मेस के पुरस्कार विद्यार्थियों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर बी. कॉम पास कोर्स, बी कॉम आनर्स और बीबीए के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम में रेंप वॉक, क्वेंचन-आंसर एंड इंटरनल एव्यूलेशन के माध्यम से विभिन्न केटेगिरी अवार्ड भी दिए गए।