जयपुर। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पब्लिक सैक्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुक्रवार को खेले गए फाइनल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की शिखा गौतम ने महिला एकल व युगल के दोनों खिताब अपने नाम किए वहीं रिजर्व बैंक के अंजन ने मिश्रित युगल व पुरुष युगल के खिताब अपने नाम किए। फाइनल मैचों में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की शिखा गौतम व रिजर्व बैंक की श्रीकृष्णा प्रिया के बीच हुए महिला एकल में तीन गेमों के कड़े मुकाबले में शिखा गौतम ने पहला गेम 17-21 से गंवाया लेकिन अगले दोनों गेम आसानी से 21-14, 21-12 से जीत खिताब हासिल किया। वहीं महिला युगल फाइनल में शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट की जोड़ी ने महिला युगल में एफ सीआई की जोड़ी भव्या ऋषि व नमिता को सीधे सैटों में आसानी से 21-08, 21-11 से परास्त कर खिताब अपने नाम किया। पुरुष एकल में एयर इंडिया के श्रीचरण कोया ने एलआईसी के सिद्धार्थ को पहले गेम में 21-18 व दूसरे गेम में लगातार बढ़त बनाते हुए 21-07 से जीत हासिल की। पुरुष युगल में रिजर्व बैंक के दो भाइयों की जोड़ी अंजन व रंजन ने एफसीआई के कौशिक पाल व सुरजान की जोड़ी को 21-12, 21-14 से हराकर खिताब जीता। वहीं अंजन ने मिश्रित युगल में अपने जोड़ीदार मनीषा के साथ मिलकर एफसीआई की जोड़ी रवि व साक्षी गहलावत को हराकर खिताब अपने नाम किया।
मैचों के बाद पारितोषिक वितरण में अनुज अग्रवाल, सदस्य (मानव संसाधन), विमानपत्तन निदेशक जेएस बलहारा, ज्ञान बतरा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), मनोज दासोत, उपाध्यक्ष, राजस्थान बैडमिंटन संघ एवं रमेश सचदेवा ने पुरुष व महिला टीम चैम्पियनशिप की विजेता भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को विजेता ट्रॉफी व स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं पुरुष वर्ग में उप विजेता रही एयर इंडिया व महिला वर्ग में उप विजेता रही रिजर्व बैंक की टीम को ट्रॉफी व रजत पदक प्रदान किया। मुख्य अतिथि अनुज अग्रवाल ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण खेलों को बढ़ावा देती है तथा भविष्य में जयपुर में बड़े आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में राज ढल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।