जयपुर। यूथ अगेनस्ट इनजस्टिस फाउंडेशन (वाई.ए.आई.एफ) की ओर से रेप केसेज में कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को चौमूं पुलिया से कलेक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला गया। जहां अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, इनमें नए फोरेंसिक लैब के निर्माण, राष्ट्रपति दया याचिका का अंत, बलात्कार के मामलों की जल्द सुनवाई जैसी मुख्य मांगें शामिल हैं। वाई.ए.आई.एफ की राज्य प्रतिनिधि नेहा सिंह ने बताया कि बदलाव आने का इंतजार करने से बेहतर खुद वह बदलाव बनना है जो आज के समय में जरूरी हो गया है। हाल ही देश के अलग-अलग हिस्सो में हुए बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर मामलों ने देश को झकझोर कर रख दिया है। बलात्कार पीडि़ताओं द्वारा कहे गए शब्द ‘मैं जीना चाहती हूं, मुझे इंसाफ चाहिए…’ हमें फिर से सुनने को ना मिले, इसके लिए देशभर से युवा प्रयास कर रहे हैं। ऐसी ही एक मुहिम 23 वर्षीय पीयूष मोंगा ने 25 मई 2019 को ‘यूथ अगेंस्ट रेप’ के नाम से शुरू की है। इस मुहिम में उनका साथ 15-25 वर्ष के युवा दे रहे हैं। देशभर में बलात्कार और महिला उत्पीडऩ के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए यह टीम प्रयासरत है।