जयपुर। महिलाओं, युवा एंटरप्रेन्योर्स व आर्टिस्ट्स के स्टार्टअप्स को प्रमोट करने के लिए कैफे लेज़ी मोजो में दो दिवसीय प्रदर्शनी ‘जयपुर फैशन फेस्ट’ का आयोजन किया गया। इसमें स्टार्टअप्स ने अपने यूनिक प्रोडक्ट्स डिसप्ले किए। एम्बरायडी वर्क के सूट्स, हैंडमेड ज्वैलरी, केक, पेंटिंग्स आदि प्रोडक्ट्स को दर्शकों ने सराहा। ‘कथा’ ब्रांड की फाउंडर दिव्या सिंह ने बताया कि वे हैंड एम्बरायडी के यूनिक सूट्स का बिजनेस कर रही हैं। इनकी डिमांड भी ज्यादा है। भविष्य में वे इसे इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने के लिए प्रयासरत है। डोडो डूडल्स की अपर्णा ने बताया कि वे पेंटिंग्स में डील करती हैं। साथ ही बच्चों को भी पेंटिंग्स सिखाती हैं। वे अपने ब्रांड को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं।