जयपुर। अलकैमिस्ट वैल्थ तथा कैंसर क्लिनिक जयपुर के तत्वावधान में ‘मैनेजमेंट ऑफ नॉन-कोविड हैल्थ इश्यूज इन कोविड एरा’ विषय पर वेबिनार हुई। इसमें डॉ. दीपक शिवपुरी, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. प्रवीण जैन, डॉ. ऋषभ जैन, डॉ. विवेक मित्तल तथा डॉ. बी.एम. गोयल ने प्रतिभागियों को कोविड के दौर में अन्य बीमारियों को नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी। विशेषज्ञों ने कहा कि नॉन-कोविड हैल्थ इश्यूज के लिए अपने डॉक्टर्स से सलाह लेते रहें। सभी हॉस्पिटल्स में नॉन-कोविड पेशेंट्स के लिए अलग से व्यवस्थाएं की हुई हैं, इसलिए यदि जरूरत महसूस हो तो वहां जाने से ना घबराएं। आम बीमारियों में भी तुरंत इलाज लें, क्योंकि इनमें भी कॉम्पलीकेशंस हो सकते हैं, जो गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है। प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए विशेषज्ञों ने कोरोना की वजह से मानसिक परेशानियों पर भी सलाह दी।
उन्होंने कहा कि यह समय सकारात्मक सोच बनाए रखने का है। बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंंकि वे लंबे समय से घरों में कैद हैं। उनकी रुचि की गतिविधियों को करके उन्हें नया माहौल देने का प्रयास करना चाहिए। वेबिनार का संचालन करते हुए अलकैमिस्ट वैल्थ के अनिल माथुर ने सभी डॉक्टर्स को इस मुश्किल दौर में लगातार मरीजों की सेवा करते रहने के लिए आभार जताया। वेबिनार के आयोजन में सहयोगी के रूप में कैंसर क्लिनिक जयपुर, सेम होम केयर तथा सिद्धम ईएनटी हॉस्पिटल रहे।