जयपुर। कोरोना काल में डेमोक्रेटिक यूथ फाउंडेशन द्वारा जयपुर, सीकर तथा प्रदेश के अन्य स्थानों तक ब्लड डोनेशन से लेकर भोजन पैकेट वितरण जैसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं। संस्था सचिव ने बताया कि हमने अभी तक सीकर, जयपुर तथा प्रदेश के कुछ अन्य स्थानों से 300 से अधिक यूनिट ब्लड एकत्रित कर ब्लड बैंकों को दिया है। महामारी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्लड कैम्प का आयोजन ना करके घर-घर से रक्त संचय का कार्य किया जा रहा है। सचिव ने बताया कि एक दिन पूर्व ही रूट चार्ट से लेकर रक्तदाताओं की सूची तैयार कर ली जाती है। पॉइंट्स बनाकर उनके द्वार तक पहुंचा जाता है। साथ ही भोजन पैकेट वितरण में भी जानकारी मिलने पर सहयोग किया जाता है। ऑक्सीजन कन्संट्रेटर से लेकर कोविड होम आइसोलेशन किट कार्यकर्ता उपलब्ध कराते हैं। सचिव ने बताया कि कोरोना नियमों की पालना करते हुए 200 से अधिक स्वयंसेवकों की टीम प्रमुखता से कार्य कर रही है। संस्था में विभिन श्रेणियों और प्रोफेशन के युवा जुड़े हैं। जयपुर टीम के संस्था सदस्यों में शिव, प्रतीक, शिवम, सौरभ, कल्पित, अंशुल, भरत, श्रुति प्रमुख रूप से कार्य करते हुए सहभागिता कर रहे हैं।