जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2021 के फाइनल मुकाबले में दैनिक भास्कर को हराकर फस्र्ट इण्डिया ब्लू विजेता बनी। दैनिक भास्कर लीग की उपविजेता टीम रही। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, महात्मा ज्योतिबा फूले विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर निर्मल पंवार ने विजेता टीम फस्र्ट इण्डिया ब्लू एवं उपविजेता दैनिक भास्कर को आरसीए ग्राउण्ड पर ट्रॉफी प्रदान की। दोनों टीम के सभी खिलाडिय़ों को भी ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।
इससे पहले दैनिक भास्कर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। फस्र्ट इण्डिया ब्लू ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 258 रन कर विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते दैनिक भास्कर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 225/4 रन ही बना सकी। फस्र्ट इण्डिया ब्लू के गर्वित नारंग को मैन ऑफ द मैच दिया गया। गर्वित नारंग ने 44 गेंदों पर 87 रन एवं सटीक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, संयोजक भारत दीक्षित, कोषाध्यक्ष डी.सी. जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मुकेश पारीक, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र राजावत, राहुल भारद्वाज ओमवीर भार्गव ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ईशमधु तलवार, एल.एल. शर्मा, नीरज मेहरा, किशोर शर्मा, राधारमण शर्मा आदि मौजूद रहे।