जयपुर। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन के तत्वावधान में 10वीं फैडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता लखनऊ में संपन्न हुई, जिसमें राजस्थान से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से परवेज आलम ने रजत पदक व मुकेश चौधरी ने कांस्य पदक जीता। अन्य दो बॉडी बिल्डर बंटी निलगर व गणेश सिंह ने पाँचवीं रैंक हासिल की।
चैंपियनशिप में पूरे देशभर के अलग-अलग स्थानों से आए हुए खिलाडियों ने भाग लिया। इस खास मौके पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन के अधिकारी जज की भूमिका में मौजूद थे। जिसमें चेतन पठारे (जनरल सेक्रेटरी, वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन), प्रेमचंद डीगरा (अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित), हीरल शाह (फर्स्ट वीमेन सेक्रेटरी, भारतीय बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन) और अरविंद मधोक (प्रेसिडेंट, भारतीय बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन) के नाम प्रमुख हैं।