जयपुर। केबल एडवरटाइजिंग से शुरू होकर आज कंपलीट कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में दीपक एडवरटाइजिंग चार राज्यों और सात शहरों इंदौर, गुडगांव (दिल्ली), मुंबई, जयपुर, भोपाल, नागपुर और जबलपुर में अपनी सेवाएं दे रही है। दीपक एडवरटाइजिंग का 1996 से शुरू हुआ उल्लेखनीय सफर आज रजत जयंती वर्ष में अहम पड़ाव पर पहुंच गया है। इन वर्षों में दीपक एडवरटाइजिंग के खाते में अहम उपलब्धियां जुड़ती गई। 15 बार एजेंसी ऑफ ईयर अवार्ड जीतने के साथ-साथ 175 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड एजेंसी के नाम है। रजत जयंती के अवसर पर दीपक एडवरटाइजिंग के एमडी दीपक जेठा ने दिवंगत पिता सुखदेव प्रसाद जेठा की स्मृति में 10 बडिंग एंटरप्रिन्योर्स को नि:शुल्क मार्केटिंग सुविधा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने बताया कि एडवरटाइजिंग का दौर बदल रहा है, माध्यम बदल रहा है और तरीके बदल रहे हैं, इसलिए एडवरटाइजिंग में भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए दीपक एडवरटाइजिंग 2.0 स्ट्रेटेजी के साथ पूरी तरह तैयार है।