जयपुर। राजकीय महाविद्यालय कंवरनगर, ब्रह्मपुरी के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के उपलक्ष्य में “विविधता, सहिष्णुता, शांति व अहिंसा” आदि विषयों पर खुला-सत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर अशोक कुमार, पूर्व कुलपति, कानपुर विश्वविद्यालय व डाॅ.जितेन्द्र कुमार लोढ़ा, व्याख्याता- शिक्षा, सेठ आर.एल. सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय, कालाडेरा की विषयपरक प्रसार-वार्ताओं के आयोजन के साथ-साथ समानांतर स्वरूप में प्रश्नोत्तरी-सत्र व विद्यार्थी-अभिव्यक्ति कार्यक्रमों को भी आयोजित किया गया। साथ में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर, पोस्टर्स के माध्यम से “सहिष्णुता शक्ति है” एवं “जो सहता है, वो रहता है” जैसे अनेक संदेश प्रसारित किये गये। कार्यक्रम का आयोजकीय संयोजन प्राचार्या डाॅ सुमन भाटिया द्वारा किया गया। व्यवस्थापकीय संयोजन का दायित्व कार्यक्रम प्रभारी सह-आचार्य डाॅ नीलम शर्मा व समस्त संकाय सदस्यों द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संगीता कुमारी ने किया।