जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में इंटीरियर डिजाइन विभाग ने हाल ही में स्टूडियो पीएस और डिजाइन साधना के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, ताकि डिजाइन के छात्रों के लिए इंटीरियर डिजाइन में मॉड्यूलरिटी के बारे में बताया जा सके। स्टूडियो पीएस और डिजाइन साधना 2300 से अधिक इंटीरियर को पूरा करने वाली नोडिया में स्थित फर्म है। नॉलेज साझा करने, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसरों के साथ विभाग का एमयूजे और स्टूडियो पीएस के बीच एक सक्रिय एमओयू भी है।