– शेखावाटी हॉर्स राइडिंग स्कूल के संस्थापक मदन सिंह शेखावत की घुड़सवार ने राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया –
जयपुर। शेखावाटी हॉर्स राइडिंग स्कूल के संस्थापक मदन सिंह शेखावत की घुड़सवार प्रेरणा स्वामी ने मुंबई में आयोजित जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप की एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। प्रेरणा स्वामी ने ड्रेसाश़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। शेखावाटी हॉर्स राइडिंग स्कूल के संस्थापक मदन सिंह शेखावत पूर्व सैनिक है जो कि मारवाड़ी घोड़े के साथ-साथ थरो ब्रीड घोड़ों को प्रतियोगिताओं के लिए अभूतपूर्व कार्य कौशल क्षमता और प्रशिक्षण के साथ सख्त ट्रेनिंग देते हैं और यही कारण है कि आज मारवाड़ी घोड़े ने भी मुंबई में नया आयाम कायम किया है। मारवाड़ी घोड़ों ने साबित कर दिखाया है कि वे किसी भी विदेशी नस्ल के घोड़ों को आसानी से टक्कर दे सकते हैं। राजस्थान से पृथ्वी रिप्सवाल, रुद्राक्षी शेखावत, विश्व प्रताप राठौर, न्यायशा शेखावत, देव गजराज ने भी जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में भाग लिया।