जयपुर। क्वीन ऑफ राजस्थान ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पूरे राजस्थान से मिस और मिसेज के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं, जिसका जयपुर ऑडिशन रविवार को सहकार मार्ग स्थित इलूजऩ क्लब पर आयोजित किया गया। इस ऑडिशन राउंड में गोल्डन गॉयज ने जजमेंट किया और लगभग 100 से ज्यादा गर्ल्स और लेडीज ने पार्टिसिपेट किया। क्वीन ऑफ राजस्थान के डायरेक्टर मोनू वर्मा ने बताया कि क्वीन ऑफ राजस्थान का ग्रैंड फिनाले 10 जनवरी को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। रविवार को हुए ऑडिशन के जरिए गर्ल्स और लेडीज क्वीन के रूप में रैंप पर उतरी और खुद के टैलेंट को शोकेस किया। वर्मा ने बताया यह प्लेटफार्म उन महिलाओं के लिए भी है जो शादी से पहले अपने कुछ सपनों को पूरा नहीं कर पाई, वे अब पूरा कर सकेंगी। वही बात की जाए नई जनरेशन की तो गर्ल्स इस प्लेटफार्म के जरिए अपने टैलेंट और स्किल्स को डेवलप कर पाएंगी और आगे बढ़ सकेंगी। कार्यक्रम का संचालन एंकर दीप ने किया। कार्यक्रम के अंत में ऑर्गनाइजऱ रविकांत शर्मा, अनिल सैनी और पवन भिंडा ने मॉडल्स को ग्रैंड फिनाले के लिए शुभकामनाएं दीं। गेस्ट के रूप में फैशन डिजाइनर विजेता जैन, बिजनेसमैन जेडी माहेश्वरी, पवन गोयल, समाजसेवी पूनम अंकुर छाबड़ा, डॉ. हंसराज शर्मा, डॉ. शुभांशु, सचिन सिंह, आनंद शर्मा, नवीन अग्रवाल, संजय जैन आदि उपस्थित रहे। फोटोग्राफी वासु जैन ने की।