जयपुर। बॉक्सिंग की ‘के-1 नेशनल चैम्पियनशिप’ 28 से 30 अप्रैल तक एसएमएस इंडोर स्टेडियम में होगी। इसके पोस्टर का विमोचन खेल मंत्री अशोक चांदना ने किया। राजस्थान के-1 एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील जैन तथा सचिव राकेश वर्मा ने मंत्री चांदना को चैम्पियनशिप की विस्तृत जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि ऐमचर के-1 इंडिया फैडरेशन के तत्त्वावधान में हो रही चैम्पियनशिप का यह तीसरा संस्करण है।