जयपुर। टाटा मोटर्स ने नई ईवी नेक्सॉन मैक्स को जयपुर स्थित अधिकृत डीलर ऑटोप्लेक्स एवी पर लॉन्च किया। इस मौके पर रील के एमडी राकेश चौपड़ा, टाटा मोटर्स के राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद शर्मा और ऑटोप्लेक्स एवी के डीलर प्रिंसिपल विनोद सांघी उपस्थित रहे। नई ईवी नेक्सॉन मैक्स की शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपए है। नई नेक्सॉन हाई वोल्टेज की आधुनिक जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसको दो ट्रिम ऑफर और तीन रंगों में उपलब्ध कराया गया है।