जयपुर। श्री चित्रगुप्त सोसायटी फॉर एन्टरप्रन्योरशिप नर्चचिंग एंड अवेयरनैस (श्री चित्रगुप्त सेना) के तत्वावधान में कायस्थ एन्टरप्रन्योरशिप मीट 2022 का आयोजन टोंक रोड स्थित एक होटल में हुआ। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता कॉपोरेट फाइनेंशियल सलाहकार ऋषभ नाग थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं के रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं तो ऐसे में युवाओं का लघु व्यवसाय की ओर आकर्षण बढ़ रहा है, किंतु परस्पर नेटवर्किंग एवं जानकारी के अभाव में नए युवा व्यापारी अपेक्षाकृत अपने व्यवसाय की ग्रोथ नहीं कर पा रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था सचिव मनोज माथुर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की, जिससे समाज के युवा व्यवसायी ऋण एवं अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष एस.डी. माथुर ने बताया कि अब तक यह कार्यक्रम 40 जूम मीटिंग के माध्यम से आयोजित हो चुका है, जो कि एक कीर्तिमान है। कोविड काल के बाद प्रथम बार सामूहिक रूप से आयोजित हुआ है।