जयपुर। जयपुर जैन समाज के 200 से अधिक श्रद्धालुओं का दल रविवार को दिल्ली पहुंचा और रोहिणी नगर के प्रशांत विहार स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान आचार्य अनेकांत सागर महाराज और पहाड़गंज जैन मंदिर में विराजमान मुनि विभंजन सागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दिल्ली पहुंचे दल में श्रीमती विमला ठोलिया, राकेश जैन, सर्वेश जैन, वरुण पथ समाज समिति मंत्री जेके जैन, सुनील गंगवाल और संतोष कासलीवाल सहित अन्य श्रद्धालु पहुंचे।
यात्रा संयोजक सर्वेश जैन ने बताया कि रविवार को आचार्य अनेकांत सागर महाराज का दिल्ली में चातुर्मास स्थापना का कार्यक्रम रखा गया था। समारोह में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण जुटे थे, जिसमें जयपुर दिगम्बर जैन समाज ने भी अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। आचार्य अनेकांत सागर महाराज का जयपुर शहर में चातुर्मास होने के साथ-साथ लंबे समय तक प्रवास रहा है। रविवार को जयपुर जैन समाज ने आचार्य श्री और मुनि श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और जयपुर प्रवेश के लिए निमंत्रण दिया।