जयपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को हेमा वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से आमेर रोड स्थित जयपुर हैरिटेज होटल में तिरंगा संग लहरिया–2022 उत्सव आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए फाउंडेशन की संस्थापिका एवं अध्यक्ष हेमलता चौहान ने बताया कि लहरिया उत्सव में लगभग एक हजार से ज्यादा महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी। हेमलता ने बताया कि इस कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए मुख्य रूप से कालबेलिया डांसर गुलाबो को आमंत्रित किया गया है। वहीं कार्यक्रम के दौरान कई महिलाएं देशभक्ति एवं सावन के विभिन्न गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन से जुड़ी ममता सिंह, वर्षा चौहान, सुनिता राठौड़, कमलेश राठौड़, नेहा राठौड़, अनिता सोलंकी, प्रेमलता पारीक, हरवेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह राजावत, सूरज सिंह, राजदीप सिंह, पवन राठौड़ व संदीप शर्मा सहित अन्य लोग शामिल होंगे। हेमलता ने बताया कि उनकी संस्था महिलाओं के उत्थान एवं कन्याओं के कल्याण के लिए समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों को करते हुए समाज में अग्रिम भूमिका निभाती रही है और भविष्य में भी समाजसेवा के कार्य किए जाते रहेंगे।