जयपुर। वैशाली नगर स्थित होटल ट्रेड इंटरनेशनल में वीरेंद्र टाइनी टॉट्स पैराडाइज एवं इन्फिनिटी टेकओवर्स की ओर से जन्माष्टमी के खास अवसर पर लिटिल राधा कृष्णा 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 15 वर्ष तक के किड्स मॉडल्स ने पार्टिसिपेट कर सबका मन मोहा। कार्यक्रम में किड्स ने अपनी रैंप वॉक, एक्टिंग व डांस की प्रतिभा को दर्शाया।
आयोजक अनूप चौधरी व स्कूल निदेशक राहुल यादव ने बताया कि कोविड की वजह से पिछले दो साल से इस इवेंट का आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा था। इस बार लाइव इवेंट के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को राधा कृष्णा के रूप में सजाकर रैंप पर शोकेस किया जा रहा है। इस बार 100 से भी अधिक मेल व फीमेल कैटेगरी के किड्स मॉडल्स ने अपने अपने टैलेंट को अलग अलग एक्टिविटीज के जरिए सबके सामने रखा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।