जयपुर। सिरसी रोड स्थित वीरेंद्र टाइनी टॉट्स पैराडाइज स्कूल में नए सत्र में विद्यार्थियों के स्वागत के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक राहुल यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के आरंभ में सभी नवांगतुक विद्यार्थियों और शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के स्वागत स्वरूप कक्षा पांचवी, छठी, सातवीं के विद्यार्थियों ने समूह गान प्रस्तुत किया। इसके बाद अन्य कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। मिनी और मिक्की माउस ने अपनी धमाकेदार डांस प्रस्तुति दी। अंत में प्रिंसीपल पूजा यादव ने सभी विद्यार्थियों को सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।