कान में बार-बार हो रही है खुजली तो न करें नजरअंदाज

Pic Credit- freepik

कान में बार-बार हो रही है खुजली तो न करें नजरअंदाजकान में खुजली होना वैसे तो एक आम समस्या है। लेकिन यदि कान में खुजली की समस्या लगातार बनी रहे तो इसे हल्के में ले ना लें। कई बार ये खुजली किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकती है। इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। कान में खुजली होने के कई कारण हो सकते है। अगर कान में खुजली बहुत तेज हो, दर्द, सूजन या लालिमा हो, कान से पानी या मवाद निकल रहा हो या फिर सुनने में कमी आ रही हो तो तत्काल डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। 

कान में खुजली के सामान्य कारण:

1.सर्दी-जुकाम के दौरान कान में बलगम जमा हो सकता है, जिससे खुजली हो सकती है।

2. धूल, पराग, पशुओं के बालों से एलर्जी होने पर भी कान में खुजली हो सकती है। 

3. नहाते समय या तैराकी के बाद कान में पानी रह जाना भी खुजली का कारण बन सकता है।

4. कान में वैक्स का जमा होना भी खुजली का एक आम कारण है।

5. कान में बैक्टीरिया, वायरस या फंगस का इंफेक्शन होने पर भी खुजली, दर्द और सूजन हो सकती है।

कान में खुजली से बचाव:

  • नहाते समय या तैराकी के दौरान कान में पानी ना जाए, इस बात का ध्यान रखें। 
  • कान में वैक्स को साफ करने के लिए कॉटन बड का इस्तेमाल न करें।
  • एलर्जी के कारण होने वाली खुजली से बचने के लिए एलर्जी के ट्रिगर से दूर रहें।
  • अपने हाथों को साफ रखें।डॉक्टर से सलाह लेकर कान में खुजली के लिए दवा का इस्तेमाल करें।