आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का कर पश्चात लाभ वित्तीय वर्ष 2025 में 39.6% बढ़कर 1,189 करोड़ रुपए हुआ

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्तीय वर्ष 2025 में कर-पश्चात लाभ (पीएटी) में 39.6% की मजबूत वृद्धि दर्ज की, जो बढ़कर 1,189 करोड़ रुपए हो गया। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (वीएनबी), जो भविष्य के लाभों का वर्तमान मूल्य दर्शाता है, 2,370 करोड़ रुपए रहा और वित्तीय वर्ष 2025 में वीएनबी मार्जिन 22.8% रहा।


वित्त वर्ष 2025 में कुल वार्षिकीकृत प्रीमियम समतुल्य (एपीई) साल दर साल 15% की वृद्धि के साथ 10,407 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। रिटेल प्रोटेक्शन बिजनेस का एपीई साल दर साल 25.1% बढ़कर 598 करोड़ रुपए हो गया। एन्युटी व्यवसाय की दो वर्षीय चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 31.4% रही।कंपनी के रिटेल न्यू बिजनेस सम एश्योर्ड (एनबीएसए) में साल दर साल 37% की वृद्धि हुई और यह 3.32 लाख करोड़ रुपये तक रुपए पहुंच गई। कंपनी द्वारा ग्राहकों से ली गई कुल इन-फोर्स सम एश्योर्ड में साल दर साल 15.6% की वृद्धि हुई, जो 39.43 लाख करोड़ रुपए हो गई।

कंपनी के पास एक व्यापक और संतुलित वितरण नेटवर्क है, जो विभिन्न ग्राहक वर्गों द्वारा पसंद किए जाने वाले प्लेटफॉर्म और टच पॉइंट पर कंपनी की मजबूती उपस्थिति सुनिश्चित करता है। कंपनी के अपने एजेंसी एवं डायरेक्ट चैनलों ने वित्त वर्ष 2025 में कुल 15.2% की वृद्धि दर्ज की।

साथ ही, वित्त वर्ष 2025 में एपीई में विभिन्न चैनलों का योगदान इस प्रकार रहा: एजेंसी 28.9%, डायरेक्ट 14.4%, बैंकाश्योरेंस 29.4%, पार्टनरशिप डिस्ट्रीब्यूशन 10.9%, और ग्रुप चैनल 16.4%। 31 मार्च 2025 तक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंधनाधीन कुल संपत्तियां (एयूएम) 3.09 लाख करोड़ रुपए थीं। यह उपलब्धि ग्राहकों के कंपनी में विश्वास, नए व्यवसाय में वृद्धि, हाई पर्सिस्टेंसी और मजबूत फंड प्रबंधन का परिणाम है।


कंपनी के ठोस जोखिम प्रबंधन ढांचे के चलते, स्थापना से अब तक कोई भी गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) दर्ज नहीं हुई है। 31 मार्च 2025 तक सॉल्वेंसी रेशियो 212.2% था, जबकि नियामक द्वारा निर्धारित न्यूनतम सीमा 150% है।

बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 0.85 रुपए का अंतिम लाभांश स्वीकृत किया है।

कंपनी की स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता उसके उस दृष्टिकोण का केंद्र है, जिसके तहत वह एक स्थायी संस्था का निर्माण करना चाहती है जो संवेदनशीलता के साथ ग्राहकों की सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत की आवश्यकताओं को पूरा करे। कंपनी दो प्रमुख ईएसजी रेटिंग एजेंसियों के अनुसार सर्वोच्च रेटेड भारतीय बीमाकर्ताओं में बनी हुई है। एमएससीआई द्वारा दी गई ‘एए’ की वर्तमान ईएसजी रेटिंग कंपनी को भारत के शीर्ष जीवन बीमा प्रदाताओं में से एक बनाती है।


परिणामों पर टिप्पणी करते हुए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री अनूप बागची ने कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने पहली बार 10,000 करोड़ का एपीई पार कर लिया है, जो हमारे विकास की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। खास बात यह है कि 31 मार्च 2025 तक हमने 9 करोड़ से अधिक जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया है। वित्त वर्ष 2025 में हमारे रिटेल वेटेड रीसिव्ड प्रीमियम (आरडब्ल्यूआरपी) में 15.2% की वृद्धि ने प्रतियोगी परिदृश्य में हमारे उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण दिया है, जिससे कर-पश्चात लाभ (पीएटी) में 39.6% की मजबूती के साथ वृद्धि होकर 1,189 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2025 में हमारा वीएनबी 2,370 करोड़ रुपए रहा, जिसमें 22.8% का मार्जिन था।

हमारा तेज़ और लचीला बहु-चैनल वितरण नेटवर्क हमें बदलते मैक्रो-आर्थिक हालात के साथ तेजी से सामंजस्य बैठाने और ग्राहकों की ज़रूरतों के अनुसार नए उत्पाद लॉन्च करने में सक्षम बनाता है। इसका एक उदाहरण जनवरी 2025 में पेश किया गया ‘आईसीआईसीआई प्रू गिफ्ट सलेक्ट’ है — एक नॉन पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट, जो गारंटीड आय प्रदान करता है और पूंजी सुरक्षा की बढ़ती प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था।

पिछले दो वर्षों के दौरान हमारे रिटेल प्रोटेक्शन एवं एन्युटी एपीई में 30% से अधिक की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) दर्ज की गई है, जो इन व्यावसायिक क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक प्राथमिकता को दर्शाती है। वित्त वर्ष 2025 में हमारी 13वें महीने की पर्सिस्टेंसी दर 89.1% रही, जो ग्राहकों के प्रति कंपनी में स्थापित विश्वास का प्रतीक है। यह विश्वास हंसा रिसर्च की नवीनतम लाइफ इंश्योरेंस सीयूईएस 2025 रिपोर्ट में लगातार तीसरे वर्ष सभी जीवन बीमाकर्ताओं में सर्वोच्च नेट प्रमोटर स्कोर (एनपीएस) प्राप्त करने से और भी पुष्ट होता है।

वित्त वर्ष 2025 में, बिना जांच वाले व्यक्तिगत मृत्यु दावों के औसतन 1.2 दिनों में निपटान के साथ हमारा क्लेम सेटलमेंट रेशियो 99.3% रहा, जो उद्योग में अग्रणी प्रदर्शन को दर्शाता है।

शेयरहोल्डर्स को मूल्य प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, हमारी एम्बेडेड वैल्यू (ईवी) और एयूएम, दोनों ने पिछले 5 वर्षों में 15% से ऊपर की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर हासिल की है, जो हमारे मजबूत वित्तीय आधार और दीर्घकालिक मूल्य सृजन क्षमता को दर्शाता है।

आगे की दिशा में, हम नवोन्मेषी उत्पाद प्रस्तावों, सहज एवं सुगम ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया, उत्कृष्ट सेवा अनुभव तथा दावों के शीघ्र निपटान के माध्यम से ग्राहक अनुभव को निरंतर सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी सुदृढ़ बैलेंस शीट एवं सॉल्वेंसी की सुदृढ़ स्थिति आगामी वर्षों में सतत विकास के लिए आवश्यक आधार एवं वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करती है।