जयपुर। राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटपूतली, जयपुर (Race center ) की अध्यक्षता में जिला संसाधन सहायता समिति DRAC बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ पदमश्री पटनायक, सहायक निदेशक एवं प्रभारी अधिकारी आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर एवं जयपुर जिले के राजकीय महाविद्यालयों /कन्या महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया। जिला संसाधन सहायता समिति DRAC इस बैठक में सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सुमन भाटिया ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया, स्थानीय महाविद्यालय की प्रगति से अवगत कराया तथा नव निर्मित राजकीय महाविद्यालयों के सुचारू संचालन में रेस सेंटर की भूमिका एवं प्रदत सहयोग पर प्रकाश डाला। डॉ रेणु माथुर, प्राचार्य एवं DRAC अध्यक्ष की अध्यक्षता में समस्त प्राचार्य ने उपलब्ध मानव संसाधन एवं भौतिक संसाधन के अधिकतम उपयोग करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की जिससे विद्यार्थी हित में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण सुधार हो सके। विभिन्न महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्वीकृत पदों के विरुद्ध अन्य महाविद्यालयों से मानव संसाधन उपलब्ध कराने के क्रम में निर्णय लिए गए। इस अवसर पर स्थानीय महाविद्यालय में कार्यरत डॉ अजीत सिंह चौधरी, सहायक आचार्य (इतिहास) द्वारा संपादित पुस्तक ‘पर्यावरण और सतत विकास’ का विमोचन उपस्थित प्राचार्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी के नवीन निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। अंत में डॉक्टर नीलम शर्मा, सह आचार्य ने प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली, समस्त अतिथियों, आगंतुकों, महाविद्यालय के भामाशाहों, समस्त स्टाफ एवं स्वयंसेवक विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।