जयपुर। शरद पूर्णिमा के अवसर पर आज आमेर महल में कथक नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में दर्शकों ने नृत्य का आनंद लिया। नमिता जैन के निर्देशन एवं पढंत में नेहा सोनी, प्रेक्षा बजाज, काव्या जैन, मनीषा स्वामी और नमिता जैन ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हारमोनियम एवं गायन पर राजेन्द्र मेवाल, तबले पर विजय बानेत, पखावज पर अश्विनी बानेत ने संगत की।
कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी हरिदास जी महाराज द्वारा रचित कृष्ण वन्दना ‘नागर नट निरत करत‘ से हुई। इसके पश्चात् जयपुर घराने का शुद्ध कथक नृत्य तीन ताल में प्रस्तुत किया गया। इसमें थाट, आमद, परण, चक्करदार बंदिशें, चक्कर, तत्कार एवं जयपुर घराने की कई विशेषताएं प्रस्तुत की गई।