जयपुर। फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ बुधवार को जयपुर लेडीज क्लब में दिवाली मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सवाईमाधोपुर विधायक दीया कुमारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरक़त की। मेले का उद्घाटन मिस इंडिया यूनिवर्स 2018 संजना चौहान द्वारा किया गया। संजना ने कहा कि इस मेले का आयोजन का उद्देश्य क्लब की महिलाओं और शहर की महिलाओं को प्रेरित करना है। उन्होंने प्रदर्शनी में विभिन्न स्टॉल्स पर विजिट की और महिलाओं को प्रोत्साहित किया। मेले में लगाई गई 65 स्टाल्स पर डिजाइनर वेयर्स एवं एक्सेसरीज, फुटवियर्स, हैंडमेड क्राफ्टस्, दिवाली डेकोरेशन और फूड़ आईटमस् के विशेष कलेक्शन्स का प्रदर्शन किया गया। जयपुरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ स्टालों पर विजिट की और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। जयपुर लेडीज क्लब की सेक्रेटरी विजय लक्ष्मी कासलीवाल ने कहा कि इस मेले से एकत्रित राशि चैरिटी के लिए उपयोग में ली जाएगी। इस अवसर पर सुधा कुच्छल, कल्पना जैन, शशि सुरेखा, सलीला भंसाली के अतिरिक्त क्लब के अन्य सदस्यों भी उपस्थित थे।
जयपुर लेडीज क्लब के दिवाली मेले से एकत्रित राशि चैरिटी में जाएगी
