जयपुर। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) की 44वीं राष्ट्रीय पीआर कॉन्फ्रेंस 25 से 27 दिसंबर तक भोपाल में आयोजित की जाएगी। इसके ब्रोशर का विमोचन रविवार को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में किया गया। ‘आजादी का अमृत महोत्सव : एक राष्ट्र, एक प्राण, एक स्वर’ विषय पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा तथा प्रमुख शिक्षाविद व आईआईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक गुप्ता थे। इस अवसर पर सांसद बोहरा ने कहा कि आज एक भारत : श्रेष्ठ भारत के संकल्प को लेकर देश को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में तेजी से कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि हम चाहे किसी भी जाति, धर्म, वर्ग और प्रान्त के हों और किसी भी विचारधारा में विश्वास करते हों, हमारा परम कर्तव्य और धर्म है कि हम राष्ट्र की एकता तथा अखंडता की रक्षा के लिए सदैव संलग्न रहें। वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा ने कहा कि हजारों लोगों के बलिदान और अथक परिश्रम से हमारे देश को 75 वर्ष पूर्व आजादी मिली है अब वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वे देश को आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षित रखें तथा प्रगति और विकास के लिए सम्पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करें। हमें असामाजिक व विघटनकारी गतिविधियों से भी सावधान रहना है। आईआईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक गुप्ता ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को इस प्रकार तैयार किया जाना चाहिए कि वे राष्ट्र के सम्मान और सुरक्षा को सर्वोपरि स्थान दें। इस दिशा में विश्वविद्यालय और पीआरएसआई मिलकर प्रभावी कार्य कर सकती हैं।
पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने कहा कि यह संस्था केवल जनसम्पर्क प्रोफेशनल्स के संगठन तक ही सीमित नहीं है बल्कि हर राष्ट्रीय मुद्दे पर मुखर होकर सक्रिय अभियान आयोजित करती रहती है। उन्होंने बताया कि आगामी 25 से 27 दिसंबर तक 44वीं राष्ट्रीय पीआर कॉन्फ्रेंस का आयोजन भोपाल में किया जाएगा। अतिथियों ने कॉन्फ्रेंस का ब्रोशर जारी किया। कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के संबंध में एक वीडियो फिल्म भी कार्यक्रम में दिखाई गई। पीआरएसआई के महासचिव वाई बाबजी ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। पीआरएसआई जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने विश्वास दिलाया कि चैप्टर हर राष्ट्रीय गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहेगा। इस अवसर पर पीआरएसआई के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर संजीव भानावत और वी.के. सिंघवी को सम्मानित किया गया। जयपुर चैप्टर के सचिव देवीसिंह नरुका ने अतिथियों तथा देश के विभिन्न राज्यों से आए पीआरएसआई नेशनल काउन्सिल के सदस्यों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी का मंच संचालन डॉ. रुचि गोस्वामी ने किया।