– मनीष पाण्डेय “मनु” (लक्जमबर्ग) –
रोज मर्रा के
काम काज
निपटाते-निपटाते
जिन्दगी के
हंसी लम्हे
निपट रहे हैं
सुविधाओं से
लिपटने की होड़ में
अकेलापन और
अवसाद
लिपट रहे हैं
जिन्दगी तो
भाग रही है
बेतहाशा
लेकिन,
दिल के अरमान
घिसट रहे हैं
छूने की चाहत में
चाँद सितारे
पीछे छोड़ आये
उन्हें जो
दिल के
निकट रहे हैं
बढ़ रहा है
ऑनलाइन पहचान का दायरा
पर दिल से जुड़े
सच्चे रिश्ते
धीरे-धीरे
सिमट रहे हैं…