जयपुर। राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर ब्रह्मपुरी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के अभिमुखीकरण के लिए तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम के समापन दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के संयुक्त तत्वावधान में सर्वधर्म सभा हेतु भजन एवं गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ. मधु बजाज, निदेशक बजाज संगीत संस्थान, जयपुर द्वारा सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण से की गयी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमन भाटिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को 2 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्य अतिथि द्वारा NSS के स्वयंसेवकों तथा विद्यार्थियों को स्वयं की प्रस्तुतियों के माध्यम से गायन की बारीकियां सिखायी और अभ्यास भी करवाया। मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गांधीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने उत्साह से भाग लिया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। सर्वोदय विचार परीक्षा प्रभारी ललिता शर्मा ने छात्रों की इस परीक्षा के पंजीकरण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। अभिविन्यास कार्यक्रम के समापन सत्र में NSS कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार चूलेट ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि, महाविद्यालय परिवार तथा स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक कुशाल महावर बी.ए. प्रथम वर्ष द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. नीलम शर्मा, ललिता शर्मा, नीतू यादव, डॉ अजीत सिंह चौधरी, महेश मीणा एवं छुट्टन लाल मीणा उपस्थित रहे।